Motivation

"To find yourself, think for yourself"

Search This Blog

I shared All Realistic And Effective Strategies For Govt.Exam With You All

I shared All Realistic And Effective Strategies For Govt.Exam With You All
Stay Connected🤝

♦️...कंप्यूटर पर आधारित महत्त्वपूर्ण प्रश्न...♦️

♦️...कंप्यूटर पर आधारित महत्त्वपूर्ण प्रश्न...♦️

@Kocxhii

𝗤. ई-मेल का पूरा नाम है?
उत्तर- इलेक्ट्रानिक मेल

𝗤. जिसमें कई कम्प्यूटर्स का समावेश है एवं जो संसाधन और डाटा शेयर करने हेतु इकठ्ठे जोड़े जाते हैं, वह है?
उत्तर- इंटरनेट

𝗤. क्लासरूम में न आते हए कम्प्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है?
उत्तर- ई-लर्निंग

𝗤. वह फोल्डर ओ संदेशों की कापियाँ रखता है, जिन्हें आपने आरम्भ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है?
उत्तर- ड्रॉफ्ट्स

𝗤. ऐसा व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता, उसे कहते है ?
उत्तर- कम्प्यूटर हैकर

𝗤. दूरसंचार प्रणाली का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन है?
उत्तर- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

𝗤. निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता हैं?
उत्तर- हॉटमेल, रेडिफमेल एवं याहू

𝗤. एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ बना सके वह है?
उत्तर- कम्प्यूटर वायरस

𝗤. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहते है ?
उत्तर- डाउनलोडिंग

𝗤. पत्र लिखने के समान है?
उत्तर- ई-मेल भेजना

𝗤. प्रयोक्ता अपनी गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं?
उत्तर- पासवर्ड से

𝗤. वेब साइट में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो स्थित होते है?
उत्तर- वेब सर्वर पर

𝗤. वेबसाइट एड्रेस या URL या यूनिक नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट वेब साइट को क्या करता है?
उत्तर- आइडेंटिफाई करता है

𝗤. कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल जो वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड सैट करता है?
उत्तर- HTTP

𝗤. इंटरनेट का स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है?
उत्तर- TCP/IP

𝗤. जिस सॉफ्टवेयर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्फ कर लेते हैं, उसे कहते हैं?
उत्तर- ब्राउजर

𝗤. हार्डवेयर के उस हिस्से को जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में बदलता है और टेलीफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है, उसे कहते हैं?
उत्तर- मॉडेम

𝗤. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण बना हुआ था?
उत्तर- 1993 में

𝗤. कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन है?
उत्तर- ई-मेल

𝗤. WWW के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं?
उत्तर- टिमबर्नर्स ली

𝗤. 'स्पैम' (Spam) सम्बन्धित शब्द है?
उत्तर- कम्प्यूटर से

𝗤. इंटरनेट का पूरा नाम है?
उत्तर- इंटरनेशनल नेटवर्क

Nikhill SSC Aspirant
@Kocxhii

No comments:

Post a Comment